समाज के लिए वरदान साबित होगा सम्मेलन और एक्सपो ! प्रदेश्याध्यक्ष श्रीकिशन जी भंसाली उदगीर,,= जनवरी 20,21,22 को जालना में महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा की और से होने जा रहा माहेश्वरी समाज का सम्मेलन और बिजनेस एक्स्पो समाज के वरदान साबित होगा! 20 से 22 जनवरी के जालना में महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा की और से समाज का सम्मेलन और बिजनेस एक्स्पो होने जा रहा है,इस के ग्रामीण इलाकेके जो प्रतिभावान युवा,युवती ,उद्योजक है उनको इसमें से नई दिशा मिलेगी ,उनको अन्य जगह के बाजार उपलब्ध होंगे,समाज के जो कमजोर कड़ी है उनको आगे लाने हेतु बड़े उद्योगपति और भामाशाह से इस सम्मेलन में वार्ता होगी,इस सम्मेलन में अनेक मान्यवर उपस्थित होंगे उनकी और से जो हमारे उद्योग और अन्य जगह कुछ दिक्कत होंगी वो सुलझाने हेतु प्रयास होगा, ग्रामीण इलाकेमे जो छोटे उद्योग है उनको प्रशासकिय योजना की जानकारी यहां दी जाएगी एक जिसकी वजह से नवयुवक नए उद्योग लगाएंगे,समाज आज व्यापार से दूर जा रहा है ,समाज का युवा आज अन्य के पास नौकरी कर रहे है वो खुद का उद्योग शुरू करेंगे और वो स्वावलंबी बनाने हेतु हमारा प्रयास है इसलिए महाराष्ट्र प्रदेश माहेश्वरी सभा ने इसका आयोजन किया है ,समाज का हर कोई इस सम्मेलन में और एक्सपो में भाग ले यह बताने हम पूरे महाराष्ट्र के एक एक गांव जारहे है ऐसा उन्होने कहा इस समय उनके साथ प्रदेश उपाधक्ष संजयजी दाड,जालना जील्हाधक्ष सत्यनारायणजी सारडा, लातूर जील्हाधक्ष राजकुमारजी पल्लोड, सूचना एवं प्रसारण मंत्री ओमप्रकाश जी बजाज, लातूर जील्हा संघटन मंत्री राजेशजी मंत्री, जीला सह कोश्याधक्ष गोकूलजी चांडक थे इस समय उदगीर तालुका माहेश्वरी सभा के अधक्ष विनोदकुमार टवानी, सचिव श्रीनिवास सोनी, डॉ रामप्रसाद लखोटिया, ईश्वरप्रसाद बाहेती,गोपाल मनियार,अमोल बाहेती, लक्ष्मीनारायण लोया, कल्पेश बाहेती,प्रकाश कालानी,अनिल मालू,अमोल राठी, कचरूलाल मूंदड़ा,राजू बलदवा, द्वारकादास भूतड़ा,विष्णुदास लोया, राजगोपल राठी, मथुरादास नावंदर, कोमलकांत मालपानी, गणेश बजाज, द्वारकादास काबरा,सुरेश तिवारी, श्याम मोदानी , ओमप्रकाश गिल्डा, पन्नालाल बजाज के साथ समाज के सभी लोग उपस्थित थे
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
