गलत मार्ग से आया धन, पीडा को जन्म देता है:- प.पु.गोवस्त श्री राधाकृष्णजी महाराज उदगीर:- लातुर के श्री गोपाल गोसेवा न्यास द्वारा लातुर में आयोजित गोवस्त श्री राधाकृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत रासकथा के दूसरे दिन आचार्य श्री ने कहा की हफ्ते में छ दिन कर्म करो लेकिन एक दिन धर्म के लिए दो,तीन प्रकार के लोग कथा में आते हैं, उनमें से कुछ लोग निरीक्षण कराने आते है, सत्कार्य नाम के लिए नही,कार्य के लिए होना चाहिए,कथा का महत्व होना चाहिए,उसकी प्यास होनी चाहिए, भगवत नाम लेने से पुण्य प्रगट नही होता,पुण्य होने से ही भगवत नाम प्रगट होता है,आचार्य श्री ने साक्षात्कार से बताया की गलत मार्ग से आया धन,पीड़ा को जन्म देता है इसलिए गलत मार्ग से आए धन का त्याग करें,यह कथा दोपहर 2 बजे से पडीले लांस सालाई मंगल कर्यालय मे चालू है
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी

