जो व्यक्ति संसार में माता पिता को महत्व देता नही,वो जिंदगी में कभीभी सफल नहीं हो सकता:- प.पु.गोवस्त श्री राधाकृष्णजी महाराज उदगीर:- लातुर के श्री गोपाल गोसेवा न्यास द्वारा लातुर में आयोजित गोवस्त श्री राधाकृष्ण जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत रासकथा के तिसरे दिन आचार्य श्री ने कहा की आज का युवक रामनवमी,हनुमान जन्मोत्सव पर झूमता है वोही अंग्रजी गीतोपार नाच रहा है,लोग नेता चुने वैसा गुरु चुनते है वो गलत है,गुरु शिष्य को परखने पर ही गुरु बनाए,व्यक्ति कितना योग्य है,उसका चरित्र कितना योग्य है वो देखकर ही नेता चुने,जो व्यक्ति संसार में माता पिता को कोई किम्मत नही देता वो जिंदगी में कभिभी सफल नहीं हो सकता, अच्छे शब्दो के आगे पैसे की कोई कीमत नहीं होती ,गुरु समर्थ होते है लेकिन वो किसी बात का श्रेय लेते नही , कोई भी पत्नी किसी भी हालत में जी सकती है लेकिन कुकर्मी ,व्यसनी पति नही चाहती आज के कथा में पंढरपुर देवस्थान के प्रमुख श्री गहनीनाथ नाथ महाराज औसेकर ने हजेरी लगाई,उनका भी आशीर्वचन भक्तो को प्राप्त हुवा,कल दोपहर 2 बजे से पडीले लांस सालाई मंगल कर्यालय कथा प्रारंभ होगी कल श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व होगा
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
