हमारा प्रयास यात्रियोंकों बेहतर सुविधा प्रदान कराने का= दक्षिण मध्य रेलवे विभागीय रेल प्रबंधक भरतेशकुमार जैन 👉 जहीराबाद, बिदर, उदगीर, लातुर मार्ग से अहमदाबाद, जोधपुर रेल चलाने की मांग 👉 मछली पटनम, बिदर रेल को परली तक तो बिदर मुंबई रेल को रोजाना चलाने की और यशवंतपुर लातुर रोजाना चलाने की मांग 👉 सिकंदराबाद, हैदराबाद, विकाराबाद, बिदर, उदगीर, लातुर मुंबई मार्ग पर वंदे भारत या अन्य नई रेल चलाने की मांग 👉 उदगीर रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल, सी सी टीवी की मांग उदगीर:- उदगीर रेलवे स्टेशन पर आए दक्षिण मध्य रेलवे के विभागीय प्रबंधक भरतेश कुमार जैन ने संवदाताओंको वार्ता करते हुवे कहा कि हमारा प्रयास यात्रियोंकों बेहतर सुविधा प्रदान करने का है, यहां के यात्रियोंने जो इस मार्ग से अहमदाबाद, जोधपुर के साथ मछली पटनम परलीतक तो बिदर मुंबई रोजाना चलाने की मांग है वो जल्द पुरा करेंगे, अगले माह तक उदगीर रेलवे स्टेशन पर सी सी टीवी का काम होगा, पोलिस बल बढ़ाने हेतु उचित कदम हम उठाएंगे ,इस समय अनेक संघटन और समाज सेवी ने विभागीय प्रबंधक भरतेश कुमार जैन को अपने मांगो का ज्ञापन सोपा इस समय उनके साथ रेल के आधिकारी और कर्मी थे, उदगीर में जेड आर यू सी सी सदस्य तथा रेलवे संघर्ष समिति के मोतीलाल डोईजोड़े ने विविध मांगो पर उनको विस्तृत जाणकारी दी,तो अहमदाबाद, जोधपूर रेल हेतू रतनलाल जैन, वनराज देवासी, श्रीनिवास सोनी, गोपाल मणियार, मदनलाल परिहार, जैताराम चौधरी, पिरजी चौधरी, देवाराम देवासी, ललित देवासी, जोगाराम देवासी, भोपाराम देवासी, विक्रम चौधरी,राम मोतीपवळे, मोदाराम सोळंकी आदी ने प्रबंधक को ज्ञापन देकर यह रेल कैसे जरुरी हैं यह उनको बताया, प्रबंधक ने इस मांग पर तुरंत विचार करने का आश्वासन दिया है
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
