दमरे का अजीब कारनामा, उदगीर स्टेशन से लगेज सुविधा बंद, पार्सल सुविधा चालू 👉 लगेज बुकिंग में जहा 225 रु लगते है वही पार्सल बुकिंग में 772 रू। 👉 लगेज से तीन गुना भाड़ा वसूला जा रहा है सामान पर उदगीर= उदगीर रेलवे स्टेशन द म रे का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है, यहा से रोजाना यात्री रेल से यात्रा करते है, इस स्टेशन से अगर आपको अन्य कही मोटरसाइकिल या अन्य चीजे भेजनी हो तो लगेज की व्यवस्था थी लेकिन पिछले कुछ माह से यह लगेज सुविधा बंद कर पार्सल सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसका बोझ यात्रियोंके जेब ढीली कर रहा है, जहां लगेज में एक मोटरसाइकिल 225 रू में औरंगाबाद भेजी जाती थी वो पार्सल में 772 रू लगते है इसके अलावा पैकिंग और हमारी लोडिंग अलग ,यह यात्रियोंको दिन दहाड़े लूटनेका काम द म रे कर रहा है लेकिन न रेलवे बोर्ड का मेंबर हो या जोनल मेंबर खामोशी से सब कुछ देख रहे है, लगेज बुकिंग की बजाय पार्सल बुकिंग होने से लोगोंको तिगना भाड़ा देना पड़ रहा है,यह पार्सल सुविधा बंद कर तुरंत लगेज सुविधा उपलब्ध कराई जाय ऐसी मांग यात्री कर रहे है
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी

