उदगीर के डेअरी का नाम फिरसे सुवर्ण अक्षरोमे लिखा जायेगा,आश्वासन देकर गए केन्द्रीय दुग्ध विकास, पशु संवर्धन मंत्री पुरषोत्तम रूपाला 👉 उदगीर वासियोंको खाब दिखाकर गए मंत्रीजी,आज आश्वासन नहीं कुछ तो घोषणा होगी यह अपेक्षा थी उदगीर वासियोंकी उदगीर= उदगीर के बंद दुध डेयरी का निरक्षण करने आए केन्द्रीय दुग्ध विकास, पशु संवर्धन,और मत्स्य व्यवसाय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला ने आयोजित किसान सभा में कहा कि उदगीर डेयरी जिन्होंने बंद किया है उन्होंने गलती नही पाप किया है, मैं आपको आश्वासन देता हूं की फिरसे इस डेयरी का नाम सुवर्ण अक्षरोमे लिखने का काम मैं करूंगा लेकिन उन्होंने कुछ पाला महाराष्ट्र सरकार के पाले में डाला और कहा की महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर हम यह डेयरी चालु करने का प्रयास करेंगे, ऐसे आश्वासन से जो उदगीर वासियों ने अपेक्षा की थी की मंत्रीजी डेयरी शुरू करने का कुछ तो कदम उठाएंगे लेकिन उपस्थितोंके आशाओंपर मंत्री जी ने पानी फेरा और आए वैसा चले गए,यह डेयरी शुरू कराने हेतु डेयरी पुनर्जीवन समिति ने जो प्रयास किया है और उनको जो आशा थी उसपर पाणी फेरा दिख रहा है,आज के इस कार्यक्रम का आयोजन सांसद सुधाकर श्रृंगारे ने किया था,व्यास पीठपर मंत्री महोदय के साथ डेयरी पुनर्जीवन समिति के सदस्य के साथ पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव, गोविन्द केंद्र,जिल्हाध्यक्ष दिलीप देशमुख, रामचंद्र तिरुके,बसवराज बागबंदे, सुधीर भोंसले,मनोज पुदाले, उत्तराताई कलबूर्गे के साथ भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित थे
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
