उदगीर के पत्रकार भवन की वास्तु महाराष्ट्र की अद्वितीय वास्तु होगी:- क्रीड़ा युवक कल्याण और बंदरे मंत्री संजयजी बनसोडे 👉 बनसोडे जी के हातो हूवा नियोजित पत्रकार भवन के जगह का लोकार्पण समारोह उदगीर:- पत्रकार भवन कृति समिति के मांग को मद्देनजर रखते हुए उदगीर के विधायक तथा महाराष्ट्र के क्रीड़ा युवक कल्याण और बंदरे मंत्री संजयजी बनसोडे ने अथक परिश्रम से जिला परिषद के बी आर सी के जगह में 2000 स्क्वायर फीट जगह पत्रकार भवन हेतु पूरे प्रशासकीय प्रक्रिया से दी, उस जगह पर आज मंत्री संजयजी बनसोडे के हातो नियोजित पत्रकार भवन के बैनर का लोकार्पण किया इस समय सभी को संबोधते मंत्री जी ने कहा की अनेक वर्षों से यहां के पत्रकारोंकी पत्रकार भवन हेतु मांग थी लेकिन मैने वचन दिया था कि मैं विधायक बनता तो मैं जगह के साथ भव्य पत्रकार भवन बनाके दूंगा,सभी पत्रकारोंने मुझे पूरे विश्वास से विधायक बनाया और उनके ही कृपा से मैं आज केबिनेट मंत्री हु, कही और जगह पत्रकार भवन हेतु जगह देने से मुख्य सड़क पर दिए तो उदगीर की शान होगी यह सोचकर मैंने यह जगह पूरे प्रयास से भवन हेतु दी और इस जगह भव्य पत्रकार बनाने हेतु पूरा निधि भी मैं दूंगा , यहां के पत्रकार भवन की नूतन वास्तु महाराष्ट्र की अद्वितीय वास्तु बनेगी यह मैं आश्वासन देता हु,आप सभी इस भवन का निर्माण हेतु प्लान तैयार करे ऐसी वास्तु हो की उसे देखने बाहर से लोग आए, पूरा निधि मैं उपलब्ध करूंगा इस कार्यक्रम के शुरू में ही मंत्रीजी का भव्य स्वागत कृति समिति की और से भवन कृति समिति के निमंत्रक युवराज धोतरे, व्ही एस कुलकर्णी,श्रीनिवास सोनी, रोशन मूल्ला,विनायक चाकुरे,अर्जुन जाधव, बिबिशन मद्देवाड ने की प्रस्तावना पत्रकार कृति समिति के निमंत्रक युवराज धोतरे ने की ,तो जानकारी सचिन शिवशेट्टे ने दी इस कार्यक्रम को प्रमुख अतिथि के रूप में उपजिल्हाधिकारी सुशांत शिंदे, गुट विकास अधिकारी सुरडकर,ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक पवार, शहर के सोनकवडे, महावितरण के कार्यकारी अभियंता दराडे की प्रमुख उपस्थिति थी, इनके साथ पत्रकार कृति समिति के पूरे सदस्य और राजकीय कार्यकर्ता बड़े तादात में उपस्थित थे
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी

