रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज का अगला चातुर्मास शाहपुरा मे होगा उदगीर:- रामस्नेही सांप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयालजी महाराज का अगला चतुर्मास शाहपुरा मे होगा,आज शाहपुरा मे फूलडोल महोत्सव के पंचमी पर अचार्य श्री महाराज ने इसकी घोषणा की,चतुर्मास हेतु 7 अर्जी आचार्य श्री को पेश हुवी थी उसके मानवत, केकड़ी, पुष्कर, जयपुर, भीलवाड़ा, शाहपुरा के साथ दिल्ली से अर्जी थी,लाखो भक्तो के उपस्थिति में आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज ने चतुर्मास की घोषणा की
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
