जो राष्ट्र और धर्म की रक्षा करे उसको मत दो:- आचार्य श्री रामदयाल जी महाराज उदगीर:- अंतरराष्ट्रिय रामस्नेही संप्रदाय शाहपुरा (भीलवाड़ा) के पीठाधीश्वर आचार्य श्री रामदयालजी महाराज ने फूलडोल महोत्सव के धर्मसभा में भक्तो को संबोधित करते हुए कहा कि भारत राष्ट्र की महक है यह संतोका राष्ट्र है जो राष्ट्र और धर्म की रक्षा करे उसको ही मत दो अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के शाहपुरा स्तिथ रामनिवास धाम के 6 दिवसीय फूलडोल महोत्सव 25 मार्च से 30 मार्च तक बड़े ही उत्साह और भक्ति भाव से संपन्न हुवा , इसमें रोजाना सुबह रामधूनी, आचार्य श्री का मार्गदर्शन, वाणी जी का जुलूस, प्रश्नोत्तरी और श्याम को धर्मसभा सम्पन्न हुई, धर्मसभा में आचार्य श्री ने कहा की सत्ता,संपत्ति और ताकत से बहको मत, सकारात्मक भाव रखे, जबाबदारी, जिम्मेदारी , ईमानदारी रखो, न्याय नीति और कर्तत्व पालन करना, सकारात्मक भाव रखे, मांगना हो तो सद्बुद्धि मांगे, जहा सन्मति नहीं वहा दुर्गति है, भारत राष्ट्र की महक है,यह संतो का राष्ट्र है,जो राष्ट्र और धर्म की रक्षा करे उसको ही आने वाले समय में मत दो ,मतदान राष्ट्र हित के लिए आवश्यक है मतदान करे, इस फूलडोल महोत्सव में महाराष्ट्र के मानवत,औरंगाबाद,परभणी, जालना, उदगीर के साथ देश के सभी राज्यों के साथ देश विदेश से रामस्नेही संप्रदाय के लाखो भक्तोने उपस्थिती देकर फूलडोल महोत्सव का लाभ लिया,इस फूलडोल महोत्सव में आगामी चतुर्मास शाहपुरा में होगा इसकी भी घोषणा आचार्य श्री ने की
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
