असंभव को संभव बनाती है दुवाएं=ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी 👉 मोबाईल को फोन ही रखे टीव्ही न बनाए उदगीर= ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय उदगीर की और से ब्रह्माकुमारी की प्रसिद्ध व्याख्याता शिवानी दीदी के शांत मन और आनंदी जीवन पर व्याख्यान आयोजित किया गया था उसमें उन्होंने कहा कि दुवाएं असंभव को संभव करती है इसलिए अच्छा सोचो,मोबाइल को फोन ही रहने दो उसको टीवी मत बनाओ,सोच बदलो ,करम सही करो, बच्चों की एकाग्रता बढ़ाओ साधनों का नहीं संकल्प सिद्धि का करो,जैसा अन्न होता है वैसा मन होता है उदगीर में ब्रह्माकुमारी की और से तालुका क्रीड़ा संकुल में प्रसिद्ध व्याख्याता शिवानी दीदी का शांत मन और आनंदी जीवन पर व्याख्यान आयोजित किया गया था उसमें उन्होंने आज के परिस्थितिया और परिवार में और जीवन में बढ़ते कलह और बच्चों में बढ़ती निगेटिवटी पर उंगली रखते हुवे कहा कि अशांत मन का परिवार पर असर पड़ता है मोबाइल को फोन ही रहने दो उसको टीवी न बनाए बच्चे को चाहिए शांति देख रहे है अशांति,ही बात मनके वैसी होती नहीं ,परिवार का मतलब एक दूजे के लिए होती है,तनाव से मानसिक और शारीरिक बिमरिया बढ़ती है हर एक सोच को शक्ति बनाओ,कर्मयोगी बनो,बच्चों के ऊपर घर का प्रभाव पड़ता है,किसी के बारे में बोलना हो तो अच्छा बोलो,मन का असर शरीर पर पड़ता है,लोग जीते खुश नहीं ,जाते जाते खुश रहना चाहते हैं,जैसी परिस्थितियां है वैसे जिओ,संकल्प बदलो भाग्य बदलेगा, हर समस्या का समाधान साथ मेही आता है,इस व्याख्यान को जनसैलाब उमड़ा था
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी

