समाज को संपत्ति नहीं संतति सुदृढ़ करनी चाहिए :- संदीपजी काबरा(सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा) उदगीर = लातूर में अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीपजी काबरा ने समाज के साथ संवाद यात्रा में संबोधित करते हुए कहा कि,पद आएगा जाएगा हमको कार्यकर्ता के बीच रहना होगा 132 साल से महासभा चल रही है,वो कार्यकर्ता की वजह से समाज में संपत्ति बहुत है,समाज संपत्ति नहीं संतति सुदृढ़ करनी चाहिए,लड़का हो या लड़की उसके जन्म का उत्सव मनाए,समाज योजना बनाए नहीं किसी समाज प्रेमी के पैर खींचने की,समाज को अब चिंतन की आवश्यकता , युवाओंको अब अपने स्वास्थ की और ध्यान देना जरूरी,सबको अब एकजुट होकर काम करना होगा, अपना समाज दुबला नहीं समाज को अब आत्मनिर्भर होना जरूरी है ,बच्चों को मोबाइल से नहीं लोरी से सुलाए, मां अपने बच्चों पर संस्कार निर्माण करे,देश के लिए अच्छे व्यक्तित्व निर्माण करने का काम एक मां ही कर सकती है,सभा को अब समाज को ऊपर लाने के लिए काम करना होगा,बच्चों को प्रशासनिक सेवा में जाने हेतु प्रेरित करे,हनुमान बनने बहुत तैयार है लेकिन जांबुवंत बनने कोई तैयार नहीं है, समाज के लिए जांबुवंत बने,समाज को गरीब परिवार के लिए भामाशाह आगे आए,पदाधिकारी अहंकारी नहीं समाज के लिए मर मिटने वाला होना चाहिए, समाज का एक भी व्यक्ति वृद्धाश्रम में ना हो,आज समाज की लड़कियां अन्य समाज में क्यों ब्याह रही है उसपर चिंतन करे,कहना सरल है काम करना कठिन है,कहने वाले क्या कहेंगे छोड़ कर समाज को आगे लाने के लिए काम करे,संकल्प लो और सिद्धि करो,शादी में खर्चा करना बहुत सरल है लेकिन आप किसी परिवार को गोद लेकर उनके जीवन में आनंद भरे तो आप लाखों में एक होगे इस समय संदीपजी काबरा (सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा),अरुणकुमार भांगड़िया (उपसभापति महासभा), मधुसूदन गांधी(अध्यक्ष महाराष्ट्र प्रदेश), सत्यनारायण सारडा (मंत्री महाराष्ट्र प्रदेश),चिरंजीलाल दागड़िया (संघटन मंत्री महाराष्ट्र प्रदेश),राजकुमार पल्लोड (उपाध्यक्ष मराठवाड़ा, म. प्र.) के साथ अनेक मान्यवरो के साथ उदगीर तालुका माहेश्र्वरी सभा के पदाधिकारी और सदस्य बडी तादात मे उपस्थित थे
• श्रीनिवास मदनलाल सोनी
